एम पेंशन मित्र एप्प, सामाजिक आकेंक्षण में सहायक

एम पेंशन मित्र एप्प का उपयोग कर सामाजिक के निवासी अपनी पेंशन के महत्वपूर्ण अभिलेखों की डिजिटल प्रति को ऑनलाइन अपने घर बैठे कभी भी (24X7) देख कर सामाजिक आकेंक्षण कर अपनी पेंशन के सर्वागीण विकास में सहभागिता कर सकते है|

सामाजिक सुरक्षा Portal (MP) Install Now
Hand Mockup

एम पेंशन मित्र एप्प, पेंशन के निर्माण कार्यों में सहभागिता का उपयोगी माध्यम

पेंशन संबंधित सुझाव एवं शिकायत भी पेंशन पोर्टल के माध्यम से प्रेषित करने की सुविधा । पेंशन योजनाओं के क्रियान्वयन से सम्बंधित समय-समय पर जारी पत्र, आदेश,पेंशन पासबुक, जिले/ निकाय/ गांव/ वार्ड वार हितग्राहियों की संख्यात्मक जानकारी एवं सूची उपलब्ध हैं । सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रतिमाह की 1 तारीख को पेंशन का भुगतान राज्य स्तर से सीधे हितग्राही के खाते में ।

सामाजिक सुरक्षा Portal (MP) Install Now
Hand Mockup

एम पेंशन मित्र एप्प, पेंशन हेतु ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों की सूची देखें

आवेदन की स्थिति जानने की सुविधा । माह में नवीन स्वीकृत पेंशन हितग्राहियों की सूची । माह में जिन हितग्राहियों की पेंशन बंद की गई हैं, की सूची । पेंशन योजना की पात्रता के अनुसार संभावित पात्र व्यक्तियों की सूची ।

सामाजिक सुरक्षा Portal (MP) Install Now
Hand Mockup

पेंशन पोर्टल

म.प्र. शासन द्वारा, वृद्ध, कल्याणी (विधवा), परित्यक्तताे, दिव्यान्गजनों एवं अविवाहित महिलाओं हेतु विभिन्नो हितग्राहियों मूलक पेंशन योजनाओं चलाई जा रही हैं। समस्त पेंशन योजनाओं का ऑनलाईन क्रियान्वायन एन.आई.सी द्वारा विकसित पेंशन पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा हैं ।

  • पेन्सनर की प्रोफाइल

    पेन्सनर के भौतिक सत्यापन की स्थिति देखें, पेंशन हेतु ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों की सूची देखें, पेंशन राशि तथा पेंशनर की संख्या का सारांश देखें, स्वीकृत किये गए पेंशन प्रपोजल देखें

  • पेंशन संबंधित प्रपत्र/आदेश

    पेंशन संबंधित प्रपत्र और आदेश देखें

  • पेंशन की एम-पासबुक

    मेम्बर आईडी अथवा अकाउंट नंबर के माध्यम से अपनी पासबुक देखें

  • पेंशन ई-पेमेंट सिस्ट्म

    जिलेवार पेंशन भुगतान की जानकारी देखें, निकायवार पेंशन भुगतान की जानकारी देखें, जिलेवार एरियर से पेंशन भुगतान की जानकारी देखें

feature
  • पेंशनर की पासबुक देखें

    आप अपनी मेम्बर आईडी या अकाउंट नंबर एवं वित्तीय वर्ष के माध्यम से अपनी पासबुक देख सकते हैं

  • पारदर्शी प्रशासन

    लोक सेवा केंद्र द्वारा स्वीकृत पेंशन स्वीकृति आदेश, पेंशन स्वीकृति आदेश देखें,स्वीकृत पेंशन प्रपोजल, पेंशन हितग्राहियों की संख्या व सूची- जिले-वार, स्थानीय निकाय-वार, ग्राम पंचायत/वार्डवार

  • नागरिक सेवाएं

    योजना का लाभ लेने हेतु सूचना दें, पेंशन की स्वीकृति की स्थिति

  • पात्रता आधारित अधिकारिता

    सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनायों के अंतर्गत अपनी पात्रता जानें

Screenshot

पेंशन कैलकुलेटर, पात्रतानुसार पेंशन हेतु ऑनलाईन आवेदन करने की सुविधा । आवेदन की स्थिति जानने की सुविधा । माह में नवीन स्वीकृत पेंशन हितग्राहियों की सूची । योजनायें एवं हितग्राहियों की जानकारी एप्प पर उपलब्ध है| आप एप्प को Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं|

screenshot
screenshot
screenshot
screenshot
screenshot
screenshot
screenshot

सामाजिक सुरक्षा

The system is operated by the concerned officials and officers of the department as per the Instructions/orders. Data, contents, processes are fully managed and updated by the department officials.